मुंबई यूनिवर्सिटी के ‘मुंबई स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स’ का नाम बदल कर अब ‘मुंबई स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पब्लिक पॉलिसी’ कर दिया गया है।IB में निकली बंपर वैकेंसी, 10 सितंबर से पहले ही करें अप्लाई….
देश के सबसे पुराने अर्थशास्त्र विभाग को अतंरराष्ट्रीय संस्थान का दर्जा दिलाने के लिए ये कदम उठाया गया है। इसके अलावा मंत्रिमंडल की बैठक में वित्त वर्ष 2017-18 से अगले पांच साल में 25 करोड़ रुपये निधि देने का फैसला किया गया है।
मुंबई महानगरपालिका के चिकित्सा महाविद्यालयों में खाली पड़े पदों को तत्काल भरने के लिए मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसला भी लिया गया कि महाविद्यालयों में अतिविशेष और विशेष विभागों में सहयोगी प्राध्यापक और प्राध्यापक पदों की भर्ती अगले दो साल के लिए महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग के अधिकार क्षेत्र से निकाल कर विशेष चयन समिति के द्वारा की जाएगी।