मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है लेकिन ये डेब्यू वो एक्ट्रेस के तौर पर नहीं बल्कि प्रोड्यूसर के तौर पर करेंगी। बाताया जा रहा है कि ईशा जल्द ही अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ को करण जौहर को साथ प्रोड्यूस करेंगी। अभी-अभी: नोएडा के रेयान स्कूल में भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर किया बड़ा खुलासा…..
आपको बता दें कि पहले सलमान खान करण जौहर के साथ इस फिल्म को को-प्रोड्यूस करने वाले थे लेकिन किसी कारण से ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में अब ईशा अंबानी का नाम सामने आ रहा है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले करण जौहर के घर पर अक्षय कुमार और ईशा अंबानी की मीटिंग हुई थी। ईशा को यह प्रोजेक्ट अच्छा लगा है। अक्षय, करण और रेशमा शेट्टी की फाइनल मीटिंग 29 अगस्त को अक्षय के घर पर हुई थी।