केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए हज यात्रा के लिए दी जाने वाली सब्सिडी पूरी तरह खत्म्ा कर दी है। बता दें कि पूर्व में सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र सरकार को साल 2022 तक हज सब्सिडी पूरी तरह खत्म करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से ही हज सब्सिडी को खत्म्ा करने के लिए सरकार कवायद कर रही थी। 
 
मंगलवार को इस संबंध में सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए एक झटके में ही हज सब्सिडी को खत्म कर दिया है। इसके बाद अब इस साल हद यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को मिलने वाली सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पाएगा।
सरकार की ओर से बताया गया है कि सब्सिडी की रकम को मुस्लिमों के उत्थान के दूसरे कार्यों पर खर्च किया जाएगा। सब्सिडी मद की करीब 700 करोड़ की राशि मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा पर खर्च की जाएगी। बता दें कि इस साल 1.75 लाख लोग हद यात्रा पर जाने वाले हैं।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					