इसके बाद गांगुली ने हसीन को आश्वासान देते हुए कहा कि वह अगले हफ्ते उन्हें फोन करेंगे और शमी को समझाएंगे, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी हसीन के पास गांगुली का फोन नहीं आया। हसीन ने बताया, ‘शायद ‘दादा’ ने सोचा होगा कि यह हमारा पारिवारिक मामला है और इसमें वह क्यों बीच में पड़ें।’
इसके अलावा हसीन ने एक और बड़ा खुलासा किया है। हसीन ने बताया कि शादी के लिए पहले शमी ही उनके पीछे पड़े थे। वह जबरन उनके फ्लैट में आकर उनकी बच्चियों के साथ खेलते रहते थे। कुछ दिन बाद हसीन को शमी पर भरोसा हो गया। हसीन ने बताया, ‘उस समय शमी का एक खराब दौर भी आया था, जब वह पाई-पाई के लिए मोहताज हो गए थे। यह वो दौर था जब शमी मेरे पैसों पर पल रहा था।’
हालांकि अंत में हसीन ने फिर वही बात दोहराई जो वह बहुत पहले से कहती आ रही हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर शमी मीडिया के सामने अपने गलती कबूल कर लें और वादा करें कि आगे से इस तरह की गलतियां नहीं होगी, तो हम नए सिरे से जिंदगी की शुरुआत कर सकते हैं।’