मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को एक और हादसा हुआ। आगरा से डेंगू मरीज को लेकर आ रही एंबुलेंस की कार से भिड़ंत हो गई। इसमें मरीज सहित कई लोग घायल हुए हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव में ये सात चेहरे ला सकते है नया मोड़…
बताया गया है कि यमुना एक्सप्रेसवे पर एक एंबुलेंस (यूपी 83 टी 5480) बुधवार शाम को रवि हॉस्पिटल आगरा से डेंगू मरीज को इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल के लिए लेकर जा रही थी।
चालक देवेंद्र सिंह के अलावा एंबुलेंस में डा. अशोक चौधरी, कंपाउंडर भूपेंद्र सिंह के अलावा मरीज के परिजन बैठे हुए थे। मथुरा के थाना मांट क्षेत्र में माइलस्टोन 104 के समीप पीछे से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार डीएल 1 जेड बी 2097 एंबुलेंस में टकरा गई।
जिससे दोनों गाड़ियां पलट गई और उनमें सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस और एक्सप्रेसवे कर्मी पहुंच गए। जिन्होंने घायलों को उपचार के लिए मथुरा भेज दिया।