पीएम के संसदीय क्षेत्र से मिशन 2019 का शंखनाद करने के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह वाराणसी पहुंच चुके हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका भव्य स्वागत किया। सीएम के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय सहित सहित दर्जन भर मंत्री और विधायक इस मौके पर मौजूद थे।Good News: हवाई यात्रा के दौरान मोबाइल व इंटरनेट के प्रयोग के लिए सिफारिश!
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में पार्टी के युवा उद्घोष कार्यक्रम में अमित शाह करीब 18000 युवाओं को मिशन-2019 के लिए मंत्र देंगे। भाजपा अध्यक्ष और सीएम योगी एयरपोर्ट से सर्किट हाउस के लिए एक ही गाड़ी से रवाना हुए।
वो यहां 1:20 बजे तक रहेंगे। इस दौरान अमित शाह और मुख्यमंत्री पार्टी विधायकों एवं पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। यहां से दोनों नेता एक साथ काशी विद्यापीठ जाएंगे। यहां से दोनों लोग पहले कुबेर मॉल और यहां से शगुन लान जाएंगे।
यहां से सर्किट हाउस और फिर यहां से बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे। दौरे के दौरान सीएम विकास कार्यों की समीक्षा के साथ स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं।