इससे वक्त सबसे बड़ी खबर यूपी से आ रही है जहां सीएम योगी आदित्यनाथ सीएम हाउस में गृह प्रवेश के बाद कुछ बातें कही हैं-
सीएम योगी के भाषण की मुख्य बातें
मेरी पार्टी, पीएम ने मुझे ये देश शौंप दिया
सकारात्मक सोच से काम कर रहा हूं
यूपी से नकारात्मकता का खात्मा करना है
योग महोत्सव में शामिल होना भाग्यशाली
सीएम की शपथ लेने के दौरान मेरा पास सिर्फ एक जोड़ी कपड़े थे
लोग साधु संतों को भीख नहीं देते जनता ने तो मुझे यूपी को ही शौंप दिया
पीएम मोदी से सकारात्मक सोच सीखी है
यूपी की 22 करोड़ के मामले में निर्णय लेने से किसी भी तरह हिचकेंगे नहीं
यूपी की हर बीमारी का इलाज मेरे पास
अमित शाह ने अचानक कहा- कल सीएम बनना है
भारतो को दुनिया प्रतिठिष्त होने से कोई ताकत नहीं रोक सकती
ये करके भी दिखाया हमारे पीएम मोदी ने