लखनऊ:उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिला में आज दिन में करीब दो बजे एक भीषण सड़क हादसे हुआ। एक टैंकर और कार की सीधी भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल भी हो गया।
महराजगंज जिले में पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर देवपुर गांव के पास आज दोपहर दो बजे टैकर की चपेट में आने से कार में सवार एक महिला व दो बच्चों सहित सात यात्रियों की मौत हो गई है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए सीएचसी बनकटी भेजा गया है।
उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। सीमेंट को उतार एक टैंकर नेपाल से गोरखपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान देवपुर गांव के समीप यात्रियों को बैठाकर नेपाल की तरफ जा रही एक कार टैंकर की चपेट में आ गई जिससे कार में सवार सात लोगों की मौत हो गई। सभी यात्री नेपाल के बताएं जा रहे हैं।
उसका नाम पता अभी ज्ञात नहीं हो सका है। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस व गांव के लोग भी पहुंच गये। छानबीन के बाद पुलिस ने मारे गये सभी लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश में लगी है।