इलाहाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज इलाहाबाद पहुंचे। उन्होंने संगम नगरी में हाईकोर्ट के 150th एनिवर्सरी प्रोग्राम में शिरकत की। यूपी में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद पहली बार दोनों एक ही मंच पर दिखे। इससे पहले योगी के शपथग्रहण पर दोनों को एक ही मंच पर देखा गया था। समारोह के विशिष्ट अतिथि सीएम योगी ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है। कानून का स्थान शासक से भी ऊपर है। कोई भी समाज कानून से ही चलता है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को जल्द खत्म करने की पहल न्यायपालिका ने ही की है। मुख्यमंत्री बोले, मेरे लिए बहुत हर्ष का विषय है कि मुझे हाईकोर्ट के 150 साल पूरे होने के समापन कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला। योगी ने कहा कि न्याय, न्याय प्रक्रिया पर चिंतन हमारा मार्गदर्शन करने में सक्षम है। हमेशा से न्यायपालिका, विधायिका एक-दूसरे के पूरक रहे हैं। ये गौरव का विषय है कि मनीषियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हमेशा मार्गदर्शन किया है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में 9 लाख मामले हैं। जब कोर्ट की स्थापना हुई थी तो 6 जज थे। अब यहां 160 जज हैं। समारोह को खास बनाने के लिए हाई कोर्ट की बिल्डिंग की सजावट की गई है। साथ ही शहर में जगह-जगह बड़ी स्क्रीन लगाकर समारोह का लाइव प्रसारण करने की तैयारी है। शहर के अलग अलग इलाकों में पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ समारोह के पोस्टर भी लगाए गए हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features