J&K: आतंकियों के मौजूदगी के इनपुट के बाद सुरक्षाबलों ने पुलवामा में चलाया कासो…..
इन सभी को नई तैनाती दे दी गई है। ये सभी अधिकारी जल्द ही अपनी नई तैनाती पर अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
तबादले के बाद नई तैनाती इस प्रकार है-
सुजीत पांडेय आईजी दूर संचार,
राजा श्रीवास्तव आईजी रेंज आगरा,
मनोज तिवारी डीआईजी कार्मिक,
आदित्य मिश्रा एडीजी यूपी-100,
एसके माथुर एडीजी प्रशिक्षण,
राजीव कृष्ण एडीजी मुरादाबाद अकादमी,
नासिर कमाल डीजी भ्रष्टाचार निवारण संगठन,
आलोक प्रसाद को डीजी एसआईटी, पीसी मीना को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक लखनऊ, डॉ के एस प्रताप कुमार को आईजी भवन एवं कल्याण व आईजी इलाहबाद का चार्ज दिया गया है। अशोक मुथा जैन केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे। प्रमोद कुमार तिवारी को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, पुलिस आवास निगम के अतिरिक्त प्रभार से अवमुक्त किया गया है।