![अभी-अभी: रणजी ट्रॉफी के दौरान दर्दनाक हुआ हादसा, इस बल्लेबाज के सिर पर लगी चोट](https://tosnews.com/wp-content/uploads/2017/11/aditya-sarwate-e_1510381105.jpeg)
अभी-अभी: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर का हुआ निधन, चेन्नई में ली आखिरी सांस
इससे उनके सिर पर हल्की चोट आई, जिसके कारण उन्हें कुछ समय तक मैदान के बाहर रहना पड़ा। हालांकि, चोट गहरी नहीं थी और कुछ देर बाद वे फिर बैटिंग के लिए क्रीज पर आए।
गौरतलब है कि आदित्य को 19 साल के इशान पोरेल द्वारा फेंके गए पारी के 122वें ओवर की दूसरी गेंद सिर पर लगी। तब आदित्य 60 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। गेंद लगते ही सरवटे को कुछ देर के लिए चक्कर आ गए, उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया। हालांकि, सरवटे 93 गेंदों पर 89 रन बनकर पोरेल की गेंद पर आउट हो गए।
विदर्भ टीम के अधिकारिक सूत्रों ने बताया, ‘आदित्य पूरी तरह से ठीक हैं। चोट गहरी नहीं है।’ बता दें कि विदर्भ क्रिकेट टीम के लिए संजय रामास्वामी ने सबसे अधिक 182 और फैज फजल ने 142 रन की पारी खेली।