बड़ी खबर: अभी-अभी भारत के नए राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद! NDA समर्थको में जश्न का माहौल

राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान की गिनती शुरू हो गई है। गिनती पूरी होने के बाद शाम पांच बजे विजेता की घोषणा कर दी जाएगी, इसके साथ ही देश को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा। पहले चरण की मतगणना पूरी हो चुकी है, जिसमें रामनाथ कोविंद को कुल 60 हजार 683 वोट और मीरा कुमार को 22 हजार 941 वोट मिले।

बड़ी खबर: अभी-अभी भारत के नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद! NDA समर्थको में जश्न का माहौल

भयानक हादसा: देखते ही देखते सतलुज नदी में समाई बस, हुई 28 लोगों की मौत…देखें फोटो

जबकि दोपहर दो बजे तक हुई गिनती में रामनाथ कोविंद को कुल 4,79,585 और मीरा कुमार को 2,04,594 वोट मिले। इसके साथ ही रामनाथ कोविंद की जीत लगभग तय हो गई है। इसी के साथ रामनाथ कोविंद के गांव में अभी से जीत का जश्न शुरू हो गया है।

सिर्फ 15 बरस की उम्र में पांच मिनट तक ‘रेखा’ को जबरदस्ती किस करता रहा था यह ‘एक्टर’

राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना की पल पल की खबर के लिए देखते रहिए LIVE updates:

– दोपहर दो बजे तक की गिनती में रामनाथ कोविंद को कुल 479585 और मीरा कुमार को 204594 मूल्य के वोट मिले।
– रामनाथ कोविंद को कुल 552 सांसदों ने वोट किया जबकि मीरा कुमार को 225 सांसदों ने वोट डाला।
– गिनती में पिछड़ने पर बोलीं मीरा- मैं क्यों परेशान होऊंगी, मैं एक योद्धा हूं और अपने देश के लोगों के लिए लड़ती रहूंगी।

#बड़ा धमाका: अभी-अभी पहली बार Aircel ने दी Jio को जोरदार टक्कर, नया प्लान जिसमे यूजर्स के लिए नहीं होगी डेली लिमिट

– पहले दौर की मतगणनना पूरी, एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को 60 हजार 683 और मीरा कुमार को 22 हजार 941 वोट मिले।
– मतगणनना के दौरान विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार ने कहा कि मूल्यों की राजनीति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता है जो हमेशा बनी रहेगी।
– जीत से पहले ही एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के गांव परौंख में जश्न मनाया जाना शुरू हो गया है।
– कोविंद के गृह जनपद कानपुर में उनकी जीत के लिए हवन पूजन किया जा रहा है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com