नई दिल्ली। धर्मनगरी अयोध्या में गुरुवार की शाम ऐसा माहौल बना जिसे देख सभी हैरान रह गए। यहां श्री राम मंदिर निर्माण मुस्लिम कारसेवक मंच के अध्यक्ष आजम खान के नेतृत्व में अलग-अलग क्षेत्रों से आए मुस्लिम समाज के लोग ‘मुसलमानों हक और ईमान के साथ आओ, श्रीराम मंदिर का निर्माण कराओ’ के नारे लगाने लगे।
इस दौरान ये लोग अपने साथ राम मंदिर निर्माण के लिए 3000 ईंटें लेकर भी पहुंचे। हालांकि जब ये लोग रामलला के दर्शन करने जाने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
दरअसल ये लोग श्रीराम मंदिर निर्माण मुस्लिम कारसेवक मंच के सदस्य थे जो गुरुवार शाम छह बजे अयोध्या पहुंचे और यहां भव्य राम मंदिर निर्माण का संकल्प लेते हुए जय श्रीराम के नारे लगा। मंच के अध्यक्ष आजम खान ने बताया कि उनका मकसद राम मंदिर का निर्माण कराना है। उन्होंने कहा कि वे लोग मंदिर निर्माण में अपना सहयोग ईंटों के माध्यम से करना चाहते हैं। लेकिन मंदिर बंद बताकर उन्हें रोक दिया गया है।