जेल में रहते हुए भी राम रहीम की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही। ईडी ने डेरा सच्चा सौदा की प्रॉपर्टी का पाई पाई का हिसाब लेना शुरू कर दिया है। इसके लिए ईडी ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। ईडी पीएमएलए और फेमा के तहत डेरे की प्रॉपर्टी की जांच करेगा। विदेश से फंडिंग की जांच भी की जाएगी। फिल्मों में पैसा कहां से और कैसे लगाया गया, इसका सच भी खंगाला जाएगा।
अभी-अभी: सरकारी कर्मचारियों की बढ़ी मुसीबत, सरकार ने रखी ये बड़ी शर्त
गौरतलब है कि बुधवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने आयकर विभाग और ईडी को डेरे की संपत्ति और आय के साधनों की जांच के आदेश दिए। हाईकोर्ट ने ये भी कहा कि रिटायर्ड सेशन जज एके एस पवार, जो रिपोर्ट केंद्र और हरियाणा सरकार को सौंपेंगे, वह रिपोर्ट आयकर और ईडी के अधिकारी अगर जरूरत लगे तो देख सकते हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features