पुलिस कमिश्नर एएस चावला ने बताया कि अरेस्ट वारंट लेने के बाद विपासना की तलाश में छापेमारी की जा रही है, जल्दी ही उसे पकड़ लिया जाएगा। विपासना के खिलाफ पुलिस को कई सुबूत मिले हैं, जिसमें 17 अगस्त को सिरसा में हुई मीटिंग में विपासना के शामिल होने की बात अहम है।
हिंसा फैलाने को हुई बैठक में शामिल थी विपासना
बताया जा रहा है कि 17 अगस्त को पंचकूला में हिंसा के लिए प्लानिंग बनाई गई थी, जिसमें हनीप्रीत, डॉ. आदित्य इंसां सहित अन्य आरोपियों के अलावा विपासना भी शामिल हुई थी। इस बात की पुष्टि अब तक गिरफ्तार हुए आरोपियों ने पुलिस रिमाड के दौरान भी की थी। पुलिस को संदेह है कि विपासना के पास हिंसा के अलावा डेरे से संबंधित अन्य कई राज हैं। डेरे की हार्ड डिस्क के बारे में भी विपासना से पूछताछ की जानी है।