इसी बीच उनके आने की जानकारी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र सुनारिया में तैनात एडीजी देशराज को दी गई। जिन्होंने उन्हें शूटिंग की अनुमति देने से इनकार कर दिया। गौरतलब है कि दो साध्वियों से दुष्कर्म में दस-दस साल की सजा काट रहा राम रहीम सुनारिया जेल में बंद है। उसके समर्थकों की ओर से हरियाणा पुलिस को धमकी दी जा चुकी है कि वह उन्हें जेल से छुड़ा ले जाएंगे।पुलिस अधीक्षक पंकज नैन ने बताया कि डिवाइन इंडिया नाम की कंपनी जय हिंद नामक फिल्म बना रही है। फिल्म शूटिंग की अनुमति के लिए उनके पास पत्र आया था। जिनको स्पष्ट रूप से मना कर दिया गया था। साथ में कहा गया था कि पीटीसी की ओर से अनुमति के बाद ही वह शूटिंग कर सकते हैं। जब उनके पास अनुमति नहीं थी तो उनको अपनी यूनिट के साथ वहां पर नहीं जाना चाहिए।
अनुमति न मिलने के कारण नहीं हुई शूटिंग
डिवाइन इंडिया कंपनी के निदेशक हरीश अरोड़ा कहते हैं कि उनकी यूनिट फिल्म की शूटिंग के लिए झज्जर से रोहतक गई हुई थी। अनुमति न मिलने के कारण वापस आ गई है। कहां पर कम्यूनिकेशन गैप हुआ इस बात की उन्हें जानकारी नहीं है।