
अभी-अभी: अरबपति दवा कारोबारी और उनकी पत्नी की हुई संदिग्ध स्थिति में मौत…
51 साल की हिल्डा पेशे से एग्रोनॉमी इंजीनियर थीं। और अपने भाई के मंत्रिमंडल में संचार मंत्री के रूप में सेवाएं दे रही थीं। सेना का एक हेलीकॉप्टर हिल्डा एग्रोनॉमी सहित उनकी सुरक्षा में शामिल चार लोगों और एक पायलट के साथ तेगूसिगल्पा के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से आज सुबह उड़ा था, वह हेलीकॉप्टर से अपने घर कोमायाग्वा जा रही थीं।
एयरफोर्स ने जानकारी दी कि विमान लापता हो गया है, बाद में विमान के मलबे को पहाड़ों में पाया गया। नेशनल पार्टी के प्रमुख रिनाल्डो संचेज ने कहा कि भगवान हिल्डा की आत्मा को शांति दे, वह हमारी पार्टी की समर्पित नेता थीं। अभी तक विमान दुर्घटना की वजह का पता नहीं लगा है, लेकिन इस हादसे से हमारे देश को बहुत नुकसान हुआ है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features