रेनो इंडिया ने भारत में अपनी सबसे किफायती कार क्विड का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। कार की कीमत 2.66 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। स्पेशल एडिशन वाली रेनो क्विड तीन वैरिएंट- 0.8 लीटर (मैनुअल), 1.0 लीटर (मैनुअल) और 1.0 लीटर (ऑटोमैटिक) में आएगी।
1 लीटर वाले दोनों मॉडल्स की कीमत 3.57 लाख रुपए और 3.87 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। बता दें कि रेनो क्विड के साधारण वर्जन के वैरिएंट की कीमतें भी इतनी ही हैं। स्पेशल एडिशन कार में 10 नए अपडेट दिए गए हैं।