संतकबीर नगर: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के रेलवे ट्रैक के पास आज एक हल्की तीव्रता का एक धमाका हुआ है। इस विस्फोट में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर आ रही है। पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और वहां से तीन देसी बम बरामद किए हैं। वहीं फॉरेंसिक टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं।
संतकबीरनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक पर विस्फोट के पीछे किसी का हाथ है, फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां इस घटना को गंभीरता से ले रही हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले आगरा के कैंट रेलवे स्टेशन पर दो धमाकों से दहशत फैल गई थी। वहीं सुलतानपुर में रेडियो बम फटने से तीन जख्मी हो गए जबकि लखनऊ में प्लास्टिक टिफिन में मिले पांच इलेक्ट्रोफाइड बमों को विस्फोट से पहले निष्क्रिय किया गया था।