रेल यात्रा के दौरान पहचान पत्र के तौर पर आप एमआधार भी दिखा सकते हैं। रेलवे मंत्रालय ने कहा है कि पहचान पत्र के तौर पर यात्रा के दौरान टीसी को इसे दिखा सकते हैं, जो कि वैध माना जाएगा। बता दें कि अभी तक यात्रा के दौरान यात्रियों को पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र लेकर यात्रा करनी पड़ती थी।
अभी-अभी: यूपी के उप CM केशव प्रसाद मौर्य ने भ्रष्टाचार को लेकर कही ये बड़ी बात….
गौरतलब है कि डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के अपने उद्देश्य से सरकार ने एमआधार ऐप लॉन्च किया है। mAadhaar मोबाइल ऐप है जो कि अभी केवल एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर काम करेगा। इस ऐप को डाउनलोड करने और रजिस्टर करने के बाद आपको अपने साथ पेपर-फॉर्मेट में या किसी और प्रकार से आधार कार्ड या संख्या लेकर चलने की जरूरत नहीं है।
वैसे इस ऐप को यूज करने के लिए आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना सबसे पहली शर्त है। अगर नंबर पंजीकृत नहीं है तो करीबी आधार एनरोलमेंट सेंटर में जाकर इसे जुड़वाएं।