संसदीय दल की बैठक में PM मोदी ने जताई नाराजगी, कहा- कई सांसद नहीं देते मेरे गुड मॉर्निंग का जवाब
रेलवे ने पार्सल बुकिंग पर वाया की सुविधा बंद कर दी है। यानी जहां तक ट्रेन जाएगी वहीं तक सामान भेजा जा सकेगा। अब यात्री पार्सल बुकिंग से ट्रेन बदलकर सामान को एक से दूसरे स्थान तक नहीं भेज पाएंगे। यदि टिकट बुकिंग से सामान भेजना है तो उसमें भी एक बार ही ट्रेन शिफ्ट करने का मौका मिलेगा।