रेल मंत्री पीयूष गोयल की तबीयत सोमवार (27 नवंबर) को अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। खबरों के मुताबिक, पीयूष को अचानक से पेट दर्द होना शुरू हो गया था। हॉस्पिटल में भर्ती करवाने के बाद उनके सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया।7th Pay Commission: अब केंद्र सरकार नहीं बढ़ाएगी मिनिमम बेसिक सैलरी….
पीयूष को रेलवे के कुछ सीनियर अधिकारियों से मिलना था, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करना था, लेकिन सभी कामों को टाल दिया गया।
तबीयत बिगड़ने से पहले पीयूष एलफिंस्टिन रोड के रेलवे स्टेशन पर गए थे, वहां उन्होंने लोगों की परेशानी जानी थी। उन्होंने कुछ दूर तक ट्रेन में सफर भी किया था। बता दें कि वहां सितंबर में हादसा हो गया था जिसमें 22 लोगों की जान चली गई थी और 35 से ज्यादा जख्मी हो गए थे।