ट्रेनों की लेटलतीफी झेल रहे यात्रियों की मुश्किलें अब और बढ़ेंगी। दिल्ली-देहरादून और हावड़ा रूट की 14 ट्रेनें 29 मई से दो जून तक निरस्त रहेंगी। उत्तर रेलवे के लखनऊ-वाराणसी रेलखंड के जंघई, सरायकुन व सूर्यावान सेक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है, इसके कारण जनता एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, पंजाब मेल, अर्चना एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों की दिक्कतें बढ़ेंगी।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ल ने ट्रेनें निरस्त होने की जानकारी दी। वहीं इंटरलॉकिंग के कारण नीलांचल एक्सप्रेस बदले हुए रूट से चलेंगी।
29 मई को पुरी से नई दिल्ली जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस प्रतापगढ़ के बजाए वाराणसी से सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ आएगी। जबकि वाराणसी से लोकमान्य तिलक जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस रास्ते में एक घंटे रोककर चलाई जाएगी।
कौन सी ट्रेन कब नहीं चलेगी
वाराणसी से देहरादून के बीच चलने वाली जनता एक्सप्रेस (14265) 27 मई से 2 जून तक,
देहरादून से वाराणसी जाने वाली जनता एक्सप्रेस (14266) 28 मई से तीन जून
राजेन्द्रनगर से जम्मू जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस (12355) 29 मई से 2 जून
जम्मू से राजेन्द्रनगर अर्चना एक्सप्रेस (12356) 30 मई से तीन जून
पुरी-नई दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस (12875) पहली जून को
नई दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस (12876) 3 जून को
अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल (13006) 28 मई से 3 जून तक
हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल(13005) 26 मई से 1 जून
वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी (14203) 29 मई से 2 जून
लखनऊ-वाराणसी-बनारस इंटरसिटी (14204) 29 मई से 2 जून
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (14257) 29 मई से 2 जून
दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ(14258) 30 मई से तीन जून
वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर (54255) 29 मई से 2 जून
लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर(54256) 30 मई से 3 जून तक।