नई दिल्ली: मुज्जफरनगर में मायवती ने रैली के दौरान कहा कि यूपी के लोग अब पलायन नहीं करेंगे। हम किसानों का 1 लाख तक का कर्ज माफ करेंगे।
भाजपा नेता ने पंखुरी को लेकर दिया एेसा बयान, की दर्ज हो गया केस
साथ ही मायावती ने कहा कि जेल में बंद बेकसूरों को रिहा करेंगे। जिसका कोई गुनाह ही नहीं वो जेल में रहे भी क्यों।
उत्तर प्रदेश के चुनाव में लड़ाई से बाहर हुई भाजपा
भू माफिया पर कार्रवाई करेंगे। सत्ता में आकर दोषियों को जेल में डालेंगे। मायावती ने रैली के दौरान कहा कि BSP की योजनाओं को दोबारा शुरू करेंगे। बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी के अंदर मचे घमासान को देखते हुए मुस्लिम वोटरों से बीएसपी को वोट देने की अपील की है ताकि समुदाय के वोट बेकार न जाएं। मायावती ने बुलंदशहर में आयोजित रैली में कहा कि सपा का वोट अखिलेश और शिवपाल खेमे में बंटेगा। इससे उनके कैंडिडेट हारेंगे और अगर अल्पसंख्यक उनके साथ गए तो उनका वोट बेकार जाएगा और बीजेपी जीत जाएगी। मायावती ने कहा कि यूपी में बीएसपी के काम को सपा ने अपना नाम दिया है। सपा में इस समय घमासान मचा हुआ है। पुत्रमोह में मुलायम ने शिवपाल का साथ छोड़ दिया है।