पाकिस्तान के एक युवा क्रिकेटर ने चयन प्रक्रिया के दौरान बार-बार खारिज कर दिए जाने से तंग आकर एक स्थानीय स्टेडियम में सुसाइड करने की कोशिश की। उस दौरान स्टेडियम में प्रथम श्रेणी का मैच चल रहा था। गुलाम हैदर अब्बास नाम के इस क्रिकेटर ने चयनकर्ताओं पर आरोप लगाया कि वे उसे एक मौका देने के बदले में रिश्वत की मांग कर रहे थे।
अभी-अभी: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से BCCI ने की सात करोड़ डॉलर मुआवजे की मांग…
लाहौर सिटी क्रिकेट असोसिएशन (एलसीसीए) मैदान में चल रहे एक मैच के दौरान दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैदर अब्बास ने मैदान में घुसकर अपने शरीर पर पेट्रोल डालने की कोशिश की। बता दें कि घटना के दौरान स्टेडियम में कायदे-आजम ट्रॉफी का मैच देख रहे लोगों ने तुरंत जाकर अब्बास को रोका और उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद एलसीसीए के अधिकारियों ने उसे शांत कराया।
लाहौर एसोसिएशन के ईस्ट जोन से संबंध रखने वाले अब्बास ने कहा कि वह अधिकारियों के इन झूठे वादों से तंग आ चुका था। वे टीम में सिलेक्शन के लिए उससे रिश्वत मांगते थे, ताकि उसे लाहौर टीम के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच में खेलने का मौका मिले।
हालांकिअब्बास ने चेतावनी दी है कि यदि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उसकी अर्जी नहीं सुनी तो वह इस बार गद्दाफी स्टेडियम के मेन गेट पर सुसाइड कर लेगा। उसने कहा कि यदि वह खुदकुशी कर लेता है तो एलसीसीए के प्रमुख को इसका जिम्मेदार माना जाना चाहिए, क्योंकि वे प्रतिभा के आधार पर खिलाड़ियों का चयन नहीं कर रहे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features