राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ती जा रही है। जिसके कारण उन्हें आज रांची से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया जा सकता है। अभी उनका इलाज राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में चल रहा है। आरआईएमएस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें अब दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) भेजा जा सकता है। आरआईएमएस के 8 डॉक्टर उनकी देखभाल में लगे हैं।
आरआईएमएस के अधीक्षक डॉ एसके चौधरी ने कहा कि मेडिकल बोर्ड ने सिफारिश की है कि प्रसाद को एम्स भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें बुधवार को एम्स के लिए रेफर किया जा सकता है।
दुमका कोषागार मामले में लालू की सुनवाई को टाल दिया था
बता दें कि शनिवार (17 मार्च) को रांची की विशेष सीबीआई अदालत में दुमका कोषागार मामले में लालू की सुनवाई को टाल दिया था। इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी। कोर्ट ने इस मामले में लालू यादव को 19 मार्च को पेश होने को कहा था। गौरतलब है कि बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्रा के खिलाफ चौथे चारा घोटाले से जुड़े दुमका कोषागार से कथित 3.13 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत आज अपना फैसला सुनाने वाली थी।
इससे पहले अदालत ने गुरुवार को लालू प्रसाद यादव के वकील की दाखिल की गई उस याचिका पर अपना फैसला टाल दिया था, जिसमें लेखाकार जनरल (1990 के दशक) के तीन अधिकारियों को मामले में पार्टी बनाए जाने की मांग की गई थी। सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने शुक्रवार को उक्त याचिका स्वीकार कर ली थी।
मालूम हो कि इस मामले में लालू प्रसाद यादव और जगन्नाथ मिश्रा के अलावा 29 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। आरोपियों में पूर्व आईएएस अधिकारी और पशुपालन अधिकारी भी शामिल हैं। इससे पहले अदालत द्वारा चारा घोटाले के तीन मामलों में राजद प्रमुख लालू प्रसाद को और दो मामलों में जगन्नाथ मिश्रा को भी दोषी ठहराया जा चुका है।