फोन पर लाल किले को उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार करने में दिल्ली पुलिस ने कामयाबी हासिल कर ली है। पुलिस ने इस शख्स को पहाड़गंज इलाके से गिरफ्तार किया है।गैर-NDA दलों के सांसदों से आज मुलाकात करेंगे मीरा और गोपालकृष्ण
गौरतलब है कि शनिवार की सुबह रोहिणी के एक शख्स को फोन पर धमकी मिली कि वह कश्मीर से लाला बोल रहा है और शाम तक लाल किले को उड़ा देगा। इस धमकी भरे फोन के बाद फोन रीसीव करने वाले शख्स ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
इसके बाद से ही पुलिस इस शख्स की तलाश में लग गई। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि धमकी भरी कॉल दिल्ली के पहाड़गंज इलाके के होटल के लैंडलाइन नंबर से आई थी।
अभी अभी हुआ बड़ा खुलासा: 1945 के एयरक्रैश में नहीं हुई थी नेता जी की मौत, जानकर उड़ जाएगे आपके होश…
इसके बाद जांच में पता चला कि धमकी देने वाला शख्स उक्त होटल का मैनेजर था और उसी ने लाल किला उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस ने महफूज रजा नाम के होटल मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी के बाद अब आईबी और स्पेशल सेल के अधिकारी उस शख्स से पूछताछ कर रहे हैं कि आखिर उसने ऐसी धमकी क्यों दी।