अमेरिका के लास वेगास में सोमवार सुबह कसीनो में फायरिंग हुई. अंधाधुंध फायरिंग में अभी तक 20 लोगों की मौत हो गई है, लगभग 100 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने एक हमलावर को मार गिराया है. मांडले बे रिसॉर्ट में हुई इस फायरिंग के बाद आस-पास अफरातफरी मच गई. हमले के बाद वहां मौजूद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो डाले जिनसे हमले के मंजर को समझा जा सकता है. लोग नीचे लेटकर अपनी जान बचा रहे थे. सोशल मीडिया पर चल रहे ऐसे ही वीडियोज़ और मंजर को देखें…
बड़ी खबर: सुनवाई के दौरान आज अदालत में मौजूद रहेंगे पाक के पूर्व प्रधानमंत्री…
पुलिस के दर्जनों वाहन लास वेगास स्ट्रिप पर मौजूद है और रूट 91 हार्वेस्ट फेस्टिवल के पास सर्च अभियान चल रहा है. कंसर्ट में मौजूद लोगों ने बताया कि फायरिंग के शॉट्स मांडले बे होटल एंड कसीनो के ऊपरी फ्लोर से कंट्री म्यूजिकल के चारों तरफ आ रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह ऑटोमैटिक बंदूक की आवाज थी.
वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि कंसर्ट वेन्यू पर गोलियों की बौछार हो रही थी. लोग इधर उधर भाग रहे थे. उनमें से कुछ लोग ट्रोपिकाना होटल-कसीनो के बेसमेंट में छिप गए. घटनास्थल पर पहुंची के कुछ ऑफिसर ने अपनी गाड़ियों के पीछे से निशाना साधा, तो कुछ हथियारों के साथ मांडले बे होटल और कसीनो की तरफ बढ़े. फायरिंग की सूचना के बाद लास वेगास स्ट्रिप और इंटरस्टेट 15 के ज्यादातर हिस्से को बंद करा दिया गया.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features