वियतनाम में आई बाढ़ और भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है। इस भीषण तबाही में अबतक 68 लोगों की मौत हो चुकी है और 34 लोग लापता हैं। वियतनाम डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने रविवार को बताया कि इस आपदा से 32 लोग घायल हुए हैं और भारी मात्रा में संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।Dharm: जानिए धनतेरस पर खरीदारी के लिए कौना सा मुहूर्त होगा शुभ!
केंद्रीय और उत्तरी क्षेत्रों में 2 लाख 30 हजार से ज्यादा पशुओं की मौत हो चुकी है। रिपोर्टस के मुताबिक 300 से ज्यादा सैनिक लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। इस प्राकृतिक आपदा से 1000 से ज्यादा घर तबाह हो चुके हैं और 6 प्रांत पूरी तरह प्रभावित हुए हैं।
उत्तरी और मध्य क्षेत्र में भारी बारिश हुई है। कृषि मंत्री नागुएन जुआन ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी भारी मात्रा में बारिश हुई हो।