संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की शुटिंग जोरो-शोरो से चल रही है। फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पद्मावती के किरदार में नजर आएंगी। वहीं शाहिद कपूर राजा रावल रतन सिंह के किरदार में दिखेंगेक्यों ऑटोरिक्शा में घर जाने को सलमान हुए मजबूर, जानिए ये थी वजह..
फिल्म में सभी के किरदार हटकर है वैसे संजय अपने फिल्मों में हमेशा सेट और कॉस्टयूम को लेकर सुर्खियां बने रहते है। पहली बार किसी फिल्म में शाहिद राजा के किरदार में नजर आने वाले है। शाहिद अपने लुक को लेकर अक्सर एक्सपेरिमेंट करते रहते है। कभी अपनी हेयरस्टाइल तो बॉडी को लेकर चर्चा में बने रहते है।
एक्टर इस बार भी कुछ अलग करने वाले है खबरों की माने तो अपने लुक के लिए उन्होंने कनेडियन शेफ को हायर किया है। शेफ Kelvin Cheung अब शाहिद की डाइट का पूरा खयाल रखेंगे। बता दें शाहिद कपूर पूरी तरह से शाकाहारी हैं और अपनी आने वाली फिल्म में राजा के करिदार में दिखेंगे। शेफ Kelvin Cheung उनके शाकाहरी खानों का खास ख्याल रखेंगे साथ उनके लुक भी।
शेफ Kelvin Cheung ने शाहिद के लिए डाइट प्लान किया है जिसमें तीन मील और दो स्नैक्स रखा गया है। शेफ के मुताबिक, अब शाहिद को ब्रोकोली, पालक, गोभी के साथ ज्यादा प्रोटीन का खाना दिया जाएगा। वहीं स्नैक्स में उन्हें स्वीट पोटेटो, कोकोनट मिल्क ही लेंगे। इस डाइट जरिए शाहिद को एक महीने के अंदर ही अपने लुक को पद्मावती के लिए तैयार करना है।