अपनी हॉटनेस और कातिलाना अदाओ से सभी को दीवाना कर देने वाली एक्ट्रेस उर्वर्शी रौतेला इन दिनों बॉक्सऑफिस पर ‘हेट स्टोरी’ सीरीज की चौथी फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ की लंदन में शूटिंग कर रहीं हैं. इसी दौरान उर्वर्शी सेट पर घायल हो गई. इस फिल्म में 26 साल बाद ऋषि के साथ नजर आएंगे अमिताभ बच्चन…
सुनने मे आया है कि उर्वर्शी के साथ शूटिंग सेट पर कुछ हादसा हुआ था जिसके बाद उनके पैर मे चोट लग गई. दरअसल उर्वर्शी फिल्म के लिए एक गाने की रिहर्सल कर रही थी उस दौरान उनके पैर मे चोट लग गई जिसके बाद उनके पैर मे सूजन भी आ गई साथ ही पैरो मे से खून भी बहने लगा.
डॉक्टरों के साथ-साथ फिल्म के डायरेक्टर और क्रू मेंबर्स ने भी उन्हें आराम करने और शूटिंग व रिहर्सल से एक-दो दिन के लिए ब्रेक लेने की सलाह दी थी, मगर इसके बावजूद उर्वशी ने काम बंद नहीं किया और चोट के बावजूद नियमित रूप से अपनी प्रैक्टिस जारी रखी.
इसके बाद फिल्म मेंबर्स उर्वर्शी की खूब तारीफे कर रहे है. एक इंटरव्यू के दौरान उर्वर्शी ने कहा भी था कि, “मुझे डांस से गहरा लगाव है. एक्टिंग और डांसिंग मेरा पैशन रहा है और इस रास्ते में मुझे किसी भी तरह की रुकावट पसंद नहीं है. “