बॉलीवुड के दिग्गज व चर्चित संगीतकार एआर रहमान जो के बॉलीवुड कि फिल्मो में अपने सुरमई संगीत के लिए जाने जाते है. गौरतलब है कि, अभी हाल ही में लंदन के ग्रेनफेल टावर में लगी भीषण आग में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.शाहरुख की बेटी सुहाना का ऐसा अंदाज देखकर अवाक् रह गईं फराह खान..
ताजा आंकड़ों के अनुसार बुधवार को लगी भीषण आग में 30 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. रहमान ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ग्रेनफेल टावर में रहने वाले प्रिय लोग, हम आग में आपके घर एवं जिंदगियों के नुकसान को लेकर बहुत दुखी हैं.
‘नेत्रू इंद्रू नलाई ‘ की पूरी टीम की तरफ से हम आपके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं.’ बता दे कि इस आग में पुरे के पुरे 27 मंजिला टॉवर में भयंकर आग लगी गई थी तथा जिसके कारण अफरातफरी का वहां पर माहौल बन गया था.