Vअभी-अभी: सऊदी में राजमहल के सामने विरोध प्रदर्शन करने वाले 11 प्रिंस हुए गिरफ्तार

अभी-अभी: सऊदी में राजमहल के सामने विरोध प्रदर्शन करने वाले 11 प्रिंस हुए गिरफ्तार

सऊदी में राजमहल के बाहर विरोध करने का प्रयास कर रहे 11 प्रिंस को गिरफ्तार किया गया है। एक सरकारी सऊदी वेबसाइट की खबर के अनुसार इन सभी प्रिंसों ने राजमहल से जाने से इनकार किया था।Vअभी-अभी: सऊदी में राजमहल के सामने विरोध प्रदर्शन करने वाले 11 प्रिंस हुए गिरफ्तार

खुद को पाकिस्तान के लिए बोझ मानते हैं हाफिज सईद? आखिर क्यों…

वेबसाइट ने एक अधिकारी के हवाले से खबर दी कि शनिवार को राजपरिवार की सुरक्षा में शामिल नेशनल गार्ड ने इन प्रिंसों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। इन सभी प्रिंसों को हायर जेल भेजा गया है। यह सऊदी खुफिया सेवा की तरफ से संचालित मजबूत सुरक्षा वाली जेल है। यहां अपराधियों, दहशतगर्द और अल-कायदा के आतंकियों को रखा जाता है। 

खबर के अनुसार ये सभी प्रिंस अपने रिश्तेदारों से जुडे़ फैसले के संबंध में वित्तीय मुआवजे की मांग कर रहे थे। ये लोग किंग से उस निर्णय को वापस लेने की मांग कर रहे थे जिसमें राजपरिवारों के पानी और बिजली के बिलों के भुगतान को रोक दिया गया था।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com