
खुद को पाकिस्तान के लिए बोझ मानते हैं हाफिज सईद? आखिर क्यों…
वेबसाइट ने एक अधिकारी के हवाले से खबर दी कि शनिवार को राजपरिवार की सुरक्षा में शामिल नेशनल गार्ड ने इन प्रिंसों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। इन सभी प्रिंसों को हायर जेल भेजा गया है। यह सऊदी खुफिया सेवा की तरफ से संचालित मजबूत सुरक्षा वाली जेल है। यहां अपराधियों, दहशतगर्द और अल-कायदा के आतंकियों को रखा जाता है।
खबर के अनुसार ये सभी प्रिंस अपने रिश्तेदारों से जुडे़ फैसले के संबंध में वित्तीय मुआवजे की मांग कर रहे थे। ये लोग किंग से उस निर्णय को वापस लेने की मांग कर रहे थे जिसमें राजपरिवारों के पानी और बिजली के बिलों के भुगतान को रोक दिया गया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features