दिल्ली-पानीपत हाईवे पर रविवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में चार खिलाड़ियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. ये सभी खिलाड़ी पावरलिफ्टर हैं. इनमें से एक विश्व चैंपियन भी रह चुका है. यह दुर्घटना कार के संतुलन बिगड़ने के कारण हुई. ये खिलाड़ी स्विफ्ट डिजायर कार से किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. जैसे ही इनकी कार दिल्ली से बाहर निकली तभी यह हादसा हो गया. पुलिस ने बताया कि हादसा कोहरे के कारण हुआ है. कोहरे के चलते कार का ड्राइवर सड़क पर डिवाइडर को नहीं देख सका. सक्षम को एम्स में भर्ती कराया गया है.
मंत्रीजी के नाम वाला आदेश भी उड़ाया हवा में, नप गए दो अफसर: सुरेश राणा
कार के परखच्चे उड़े
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पावर लिफ्टिंग के 6 खिलाड़ी रविवार की सुबह कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे. दिल्ली-पानीपत हाईवे पर सिंधु बॉर्डर पर खिलाड़ियों की कार नियंत्रण खोकर डिवाइडर से टकराई और फिर एक खंभे से जा टकराई. इस टक्कर में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला. पुलिस ने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य सक्षम यादव और रोहित बाली को दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाद में सक्षम को एम्स में रैफर कर दिया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features