महोबा: यूपी के महोबा जनपद में बिहार के पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। कार तथा कंटेनर की टक्कर में पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। इनमें दो ने मौके पर तथा तीन ने अस्पताल में दम तोड़ा।
महोबा के श्रीनगर में गिरिन्धा मंदिर के पास कंटेनर और स्विफ्ट डिजायर कार की भीषण टक्कर में कार सवार 5 लोगों में 2 की घटनास्थल पर और 3 की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतकों में सभी गांव चपरेता थाना रसूलपुर जिला छपरा बिहार के हैं। इनमें दिवाकर भारती 32 वर्ष, पत्नी माया भारती, बच्चे विशाल उम्र 7 वर्ष, विराट उम्र 5 वर्ष मामा प्रेम कुमार गिरि उम्र 48 वर्ष कार से अंगलेश्वर गुजरात से गांव छपरा बिहार जा रहे थे। इनके गांव में दो दिन बाद ही मांगलिक कार्यक्रम था।