बॉलीवुड में अपने डांस-रोमांस और अदाओं से धूम मचा चुकी एक्ट्रेस सनी लियोनी के फैंस के लिए खुशखबरी है। सनी अब बहुत जल्द साउथ की एक फिल्म में नजर आने वाली है। ये एक तमिल फिल्म होगी। जिसका नाम ‘वीरमादेवी’ होगा। फिल्म ऐतिहासिक थीम पर बेस है जो एक्शन से भरपूर होगी। बिग बॉस से निकलने के बाद मुश्किल में पड़ी अर्शी, दर्ज हो सकता है केस…
हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया। इस मौके पर एक्ट्रेस सनी लियोनी के साथ फिल्म के डायरेक्टर वीसी वैदिवुदैयान भी मौजूद थे। फिल्म के पोस्टर में तमिल भाषा में ‘वीरमादेवी’ लिखा हुआ है। प्रोड्यूसर पोंस स्टेफिन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस मौके पर चार तस्वीरें पोस्ट की है।
इसके अलावा सनी लियोन ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो तमिल बोलती हुई नजर आ रहीं हैं। सनी लियोन के इस पोस्टर के रिलीज होने के बाद #Veeramadevi ट्विटर पर ट्रेंड भी होने लगा। साथ ही सनी लियोन का वीडियो भी काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो में उन्होंने कहा कि मैं पीरियॉडिक फिल्म ‘वीरमादेवी’ करके काफी उत्सुक हूं।
बता दें कि सनी लियोनी वीरमादेवी का ही रोल निभा रही हैं. पोस्टर का टाइटल लुक काफी अट्रैक्टिव है, क्योंकि ‘वीरमादेवी’ गोल्डन कलर में लिखा हुआ है। ‘वीरमादेवी’ तमिल के अलावा अन्य भाषाओं में भी रिलीज होगी।
https://twitter.com/SunnyLeone/status/946002477614108672