बिग बॉस के घर में सपना चौधरी धमाल मचा रही हैं। सपना के फैंस टीवी पर उन्हें देखकर काफी खुश हैं। पिछले दिनों टेलीकास्ट हुए शो में अर्शी और सपना को सुल्तानी अखाड़े में उतारा गया था। जिसमें सपना ने अर्शी को जबरदस्त मात दी।
Shocking: इस साल बॉलीवुड के महानायक नहीं मनाएंगे अपना 75वां जन्मदिन..!
इस अखाड़े में जब सपना और अर्शी उतरीं तो ज्यादातर लोग सपना के ही सपोर्ट में थे। बातों से लेकर हाथों तक सपना ने हर चीज में अर्शी को हराया। इससे सपना बिग बॉस के घर की हीरो बन गईं। हालांकि इससे पहले अर्शी और सपना की नोक-झोंक भी हुई थी।
सपना ने अर्शी से कहा था कि चाहे मुझे घर से निकाल दिया जाए लेकिन मैं इसे मार-मारकर अस्पताल पहुंचा दूंगी। इससे पता चलता है कि सपना किसी से डरने वालों में से नहीं हैं। सलमान भी सपना से काफी इंप्रेस हैं। शो के दौरान वो सपना का सपोर्ट करते भी नजर आए।