सपा से एमएलसी बुक्कल नवाब और यशवंत सिंह के इस्तीफे के बाद बुधवार को एक और एमएलसी अशोक बाजपेयी ने विधानपरिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।#शर्मनाक: वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कार में मामूली टक्कर पर 30 मिनट रोके रखी एम्बुलेंस, मरीज की वहीँ हो गयी मौत
अशोक बाजपेयी ने विधानपरिषद के सभापति को अपना इस्तीफा सौंपा। मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा समाजवादी पार्टी में नेती जी की हो रही उपेक्षा के चलते दिया है। जिसने पार्टी को खड़ा किया आज पार्टी में उसी की उपेक्षा हो रही है।
बड़ी खबर: शिक्षामित्रों को लगा एक और बड़ा झटका, योगी सरकार ने जारी किये 17 हजार का ये आदेश निकला फर्जी
अखिलेश यादव ने रक्षाबंधन पर पार्टी छोड़कर जाने वाले सपा नेताओं को डेपुटेशन पर जाने वाले नेता कहा था। साथ ही उन्होंने कहा था कि जिसे जाना है वो जाए लेकिन बेबुनियाद आरोप लगाकर नहीं।
बताते चलें कि 29 जुलाई का अमित शाह के यूपी दौरे के शुरू होते ही सपा से एमएलसी बुक्कल नवाब और यशवंत सिंह ने विधानपरिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इन दोनों एमएलसी ने बाद में भाजपा का दामन भी थाम लिया। उस वक्त एग और एमएलसी के इस्तीफा देने की खबरें आ रहीं थी।