नए साल की शुरुआत के पहले से ही एक और जहां एयरटेल, जियो, आइडिया और वोडाफोन जैसी टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान को अपडेट करके पहले से ज्यादा डाटा दे रही हैं, वहीं दूसरी ओर BSNL ने नए साल में अपने ग्राहकोंं को झटका देते हुए अपने दो पोपुलर प्लान की वैलिडिटी कम कर दी है।
इस बार कंपनी ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने दो बड़े पोपुलर प्लान STV 485 और STV 429 की वैलिडिटी कम कर दी है। बता दें कि पहले इस प्लान की वैधता 84 दिनों की थी।
अब मिलेगी सिर्फ 71 दिन की वैलिडिटी
सबसे पहले आपको बता दें कि बीएसएनएल के इन दोनों प्लान की वैधता पहले 84 दिन थी लेकिन अब कंपनी 429 रुपये वाले प्लान की वैधता 71 दिन और 485 रुपये वाले प्लान की वैधता 74 दिन कर दी है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि 4 जनवरी 2018 से नई वैधता लागू हो जाएगी।
बीएसएनएल के 429 रुपये वाले प्लान के फायदे
कंपनी के 429 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग के साथ रोज 1 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा रोमिंग में आउटगोइंग कॉल फ्री है लेकिन मैसेज फ्री नहीं है। इस प्लान की वैधता 71 दिन हो गई है।
BSNL के इस प्लान में भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल/एसटीडी कॉलिंग के साथ रोज 1 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा रोमिंग में आउटगोइंग कॉल फ्री है लेकिन मैसेज फ्री नहीं है। इस प्लान की वैधता 74 दिन हो गई है।