भारत में इंटरनेट की स्पीड की जो हालत है उससे आप अच्छे से वाकिफ हैं, हालांकि पिछले 1 साल में स्पीड में सुधार भी काफी हुआ है। खैर भारत की बात बाद करेंगे पहले यूके की कर लेते हैं। यूके की सरकार ने अपने एक आदेश में कहा है कि देश के प्रत्येक नागरिक कम-से-कम 10 एमबीपीएस की स्पीड मिलनी ही चाहिए। इस पर उसका कानून अधिकार है। सरकार का यह फैसला ब्रिटेन में ब्रॉडबैंड सर्विस दे रहे सभी ऑपरेटर्स के लिए है।
Facebook ने अपने यूजरों के लिए बनाया नया फीचर, महिलाओं को मिलेगा फायदा!
2020 से कानून हो जाएगा लागू
सरकार के कल्चरल सचीव करेन ब्राडली ने कहा, ‘हम जानते हैं कि घरों और व्यवसायों के लिए ब्रॉडबैंड कितना महत्वपूर्ण है और हम चाहते हैं कि सभी लोग तेजी से और विश्वसनीय कनेक्शन से लाभान्वित हों।’