सरकार ने देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के नए चेयरमैन रजनीश कुमार को नियुक्त किया है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी एक आदेश के मुताबिक, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 7 अक्टूबर से तीन साल की अवधि के लिए कुमार की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
अभी-अभी: मुलायम ने किया बड़ा धमाका’, अखिलेश-शिवपाल के बीच सामंजस्य के लिए निकाला ये फार्मूला
कुमार अभी SBI में ही मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उन्होंने 1980 में प्रोबेशनरी ऑफिसर के तौर पर बैंक में नौकरी शुरू की थी। वह इसके कई डिपार्टमेंट में काम कर चुके हैं।
एसबीआई की मौजूदा चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य का कार्यकाल इसी हफ्ते खत्म हो रहा है। सरकार ने उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए किया था। हालांकि,अक्टूबर 2016 में एक वर्ष का एक्सटेंशन दिया गया था।