वीरेंद्र सहवाग को किसी भी विषय पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए जाना जाता है। वो बेबाक अंदाज में अपनी बात रखते हैं और कोई बनावटी बातें करना पसंद नहीं करते। इसका प्रमाण वो हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दे चुके हैं जब उन्होंने कहा था कि बीसीसीआई में सेटिंग नहीं होने की वजह से वो टीम इंडिया के कोच नहीं बन सके।
बड़ी खुशखबरीः यात्रियों को ट्रेनों के ई-टिकट पर नहीं लगेगा सर्विस टैक्स
अब दोबारा सहवाग ने बातचीत में एक बड़ा खुलासा किया कि आखिर क्यों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने हाल ही में संपन्न पांच मैचों की वन-डे सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों को स्लेज नहीं किया। सहवाग का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अनुबंध की चिंता के कारण कंगारू खिलाड़ियों ने भारतीयों को स्लेज नहीं किया।
सहवाग ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अगले साल आईपीएल नीलामी का डर है। अगर उन्होंने वन-डे सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों को स्लेज किया होता तो फिर हो सकता है कि फ्रैंचाइजी के मालिक कंगारू खिलाड़ियों के लिए बड़ी बोली नहीं लगाएं। यह भी एक वजह हो सकती है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्लेजिंग में शामिल क्यों नहीं हो पाए गए।’