नीरव मोदी, मेहुल चौकसी का पंजाब नेशनल बैंक में 126 अरब का महाघोटाला उजागर होने के बाद देश भर में ऐसे कई बड़े डिफॉल्टर के नाम सामने आने लगे हैं, जो पिछले कई सालों से बैंकों को चूना लगा रहे थे। अब विक्रम कोठारी, सेठ दामोदरदास अग्रवाल के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने एक और कंपनी पर 500 करोड़ रुपये का घोटाला करने का केस दर्ज किया है।
10 बैंकों को लगाया चूना
कोलकाता की कंपनी आरपी इन्फो सिस्टम जो कि चीराग ब्रांड से कंप्यूटर बनाती है, उसने 10 बैंकों को करीब 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगाया है। सीबीआई ने केनरा बैंक सहित 10 बैंकों के कंशोर्सियम की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
10 बैंकों को लगाया चूनाकोलकाता की कंपनी आरपी इन्फो सिस्टम जो कि चीराग ब्रांड से कंप्यूटर बनाती है, उसने 10 बैंकों को करीब 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगाया है। सीबीआई ने केनरा बैंक सहित 10 बैंकों के कंशोर्सियम की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
केनरा बैंक ने अपनी शिकायत में कहा है कि कंपनी के डायरेक्टर्स ने जाली स्टॉक और फर्जी स्टेटमेंट के आधार पर बैंक से लोन लिया और उसके बाद डिफॉल्ट कर गया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features