उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी की सता में 100 दिन पूरे होने पर सीएम योगी पीएम मोदी के बीच बातचीत हो सकती है। यूपी का सीएम बनने का उनकी पीएम मोदी से आधिकारिक तौर पर ये तीसरी मुलाकात हो रही है, इससे पहले वे उनसे 9 अप्रैल को मिले थे।
अभी अभी: सीएम योगी को गोली मारने पर एक करोड़ का रखा इनामSCO: भारत ने दिखाई दरियादिली, जेलों में बंद 11 पाकिस्तानी कैदियों को आज करेगा रिहा
बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में लखनऊ में मनाए जाने वाले विश्व योगा दिवस की तैयारियों को लेकर भी बातचीत हो सकती है। बता दें कि पीएम मोदी और सीएम योगी इस इवेंट में एक साथ योगा करेंगे। दरअसल, बीजेपी में 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर उथल-पुथल शुरू हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि सीएम योगी लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के लिए लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे।