उत्तर प्रदेश में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में अफरातफरी मच गई। इस मामले को अब कंट्रोल कर लिया गया है।
योगी लखनऊ में जनता दरबार के जरिए लोगों की परेशानियों को सुनते हैं. मंगलवार को भीड़ ज्यादा थी। अभी तक भगदड़ मचने की वजह का पता नहीं चला है।
कहा जा रहा है कि अफरा-तफरी के बीच लोग कुछ समझ पाते इधर-उधर भागने लगे। भगदड़ उस वक्त मची जब फरियादी कतार में लगकर सीएम हाउस के अन्दर जाने की कोशिश कर रहे थे।
सीएम हाउस में जनता दरबार लगाया गया । योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद यहां रोजाना जनता दरबार लगाया जाता है। इसमें कई फरियादी आए हुए थे। खबर के मुताबिक कई फरियादी जख्मी हुए हैं. बता दें कि अखिलेश सरकार में हफ्ते में बुधवार के दिन जनता दरबार लगाया जाता था।