लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार की सुबह संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएशन इंस्टिट्यूट पीजीआई निरीक्षण के लिए पहुंचे। सीएम के निरीक्षण को लेकर पीजीआई में पहले से तैयारियां कर ली गयी थीं।

सीएम ने स्वाइन फ्लू व डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया और एसजीपीजीआई में पूर्वांचल पावर कॉरपोरेशन के एमडी एसपी पांडये से मुलाकात। पांडेय स्वाइन फ्लू के कारण यहां भर्ती थे और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। फिलहाल वो खतरे से बाहर है।
बुधवार की सुबह योगी आदित्यनाथ सड़क मार्ग से पीजीआई पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने पूर्वांचल के पावर कारपोरेशन के एमडी एसपी पाण्डेय का हालचाल जाना।
इसके बाद सीएम ने अन्य कई वार्डो का निरीक्षण भी किया। करीब आधे घंटे तक सीएम योगी पीजीआई में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, सुरेश खन्ना भी मौजूद हैं। इस दौरान उन्होंने आईसीयू का जायजा भी लिया और एसपी पाण्डेय के परिजनों से बात भी की। सीएम अस्पताल के निदेशक राकेश कपूर से भी मुलाकात की।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features