कलर्स चैनल के अपकपिंग शो बेपनाह के सेट पर आग बीती रात आग लग गई। ये हादसा शूटिंग के दौरान हुआ। हादसे के वक्त तकरीबन 150 लोग सेट पर मौजूद थे। दमकल विभाग के जरिए देर रात आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है…
बता दें कि 15 जनवरी 2018 से शुरू होने वाले शो बेहपनाह में जेनेफर विंगेट और हर्षद चोपड़ा लीड रोल में नजर आने वाले हैं। लेकिन सीरियल की शूटिंग के दौरान सेट पर लगी आग से हड़कंप मच गया। बता दें कि हादसे के वक्त बच्चे भी मौजूद थे। हादसे के चलते सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।
बताया जा रहा है कि जेनेरेटर में स्पार्क होने से ये हादसा हुआ है। वहीं, ‘बेपनाह’ के सेट के पास ही सीरियल ‘हासिल’ का भी सेट बना हुआ है। बता दें कि कलाकर जेनेफर विंंगेट के साथ ये तीसरा हादसा हुआ है। इससे पहले पिछले साल सितंबर में जैनेफर के शो ‘बेहद’ के सेट पर भी आग लग गई थी।
सेट पर लगी आग में लीड कलाकर कुशाल टंडन और अनेरी वजानी फंस गए थे। उस समय कुशाल टंडन (अर्जुन) और जेनेफर विंगेट (माया) का वेडिंग सीक्वेंस सीन फिल्माया जा रहा था। बता देंकि पिछले साल फरवरी में भी सीरियल ‘बेहद’ के सेट पर दोबारा आग लग गई थी। उस समय कुशाल का गला, पैर और जेनेफर की पीठ जल गई थी।