टीम इंडिया में वापसी की कोशिशों में जुटे बल्लेबाज सुरेश रैना ने हाल ही में एक शो के दौरान पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बारे में बड़ा खुलासा किया था। रैना ने टीवी प्रेजेंटर गौरव कपूर के शो ‘ब्रेकफास्ट विथ चैंपियंस’ में अपने से जुड़े और धोनी के बारे में कई रोचक खुलासे किए थे।
![अभी-अभी: सुरेश रैना ने धोनी के बारे में किया बड़ा खुलासा, अब मिला करारा जवाब](https://tosnews.com/wp-content/uploads/2017/11/Suresh-Raina-revealed-to-Dhoni-Captain-Coolan-gave-a-reply-to-Raina.jpg)