पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ मैच फिनिशर्स में से एक युवराज सिंह की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। युवराज सिंह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के पहले तीन वन-डे के लिए घोषित टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है।
हिंदी दिवस पर इस भारतीय खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर कर दी ये बड़ी गलती………
गांगुली ने कहा, ‘जी हां, अगर युवराज सिंह लड़ेंगे तो निश्चित ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। अगर उन्होंने वापसी की ठान ली तो वापसी जरुर कर सकते हैं।’ इसके साथ ही गांगुली का मानना है कि टीम इंडिया आगामी वन-डे सीरीज में जीत जरुर दर्ज करेगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया का 5-0 से सफाया करना मुश्किल होगा। पूर्व कप्तान ने कहा, ‘घर में भारत को हराना मुश्किल है। भारत जीतेगा, लेकिन 5-0 के अंतर से जीतना मुश्किल है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया मजबूत टीम है।’
इसके अलावा टीम इंडिया के चयनकर्ताओं की रोटेशन पॉलिसी की तारीफ करते हुए गांगुली ने कहा, ‘वो (चयनकर्ता) युवाओं पर ध्यान दे रहे हैं। 2019 वर्ल्ड कप से पहले यह अच्छा कदम है। हमारे पास तैयारी का अच्छा समय है। सभी को मौका मिले, इसकी आपको एक टीम को बनाने में जरुरत पड़ती है।’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वन-डे सीरीज 17 सितंबर को शुरू होगी, जिसका पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा।
इसके साथ ही गांगुली ने रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को आराम देने के चयनकर्ताओं के फैसले का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को आजमाने का यही सही समय है। कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल का अच्छे से टेस्ट हो जाएगा, जिससे टीम को वर्ल्ड कप के लिए आसानी हो जाएगी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वन-डे के लिए घोषित भारतीय टीम में अश्विन और जडेजा को आराम देकर कुलदीप, अक्षर और चहल को मौका दिया गया है।
अगले महीने से भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए सॉल्ट लेक स्टेडियम को नया रूप दिया गया है। गांगुली ने कहा कि वह इससे बेहद खुश हैं और ईडन गार्डंस स्टेडियम को भी नया रूप देना चाहते हैं। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष गांगुली ने कहा, ‘स्टेडियम बाहर से शानदार लग रहा है। मैं अभी तक अंदर नहीं गया हूं। जब मैं युवा था तब मैं लिएंडर पेस के साथ वहां जाता था।’ उन्होंने कहा, ‘मैं ईडन गार्डंस को भी इसी तरह नया रूप देना चाहता हूं। मैं फाइनल देखने यहां आऊंगा।’